राजगढ़ -राजगढ़ लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार से नामांकर फर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई इसी क्रम में समता समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पंवार ने बहुत ही रोचक अंदाज में अपना परचा दाखिल किया। पंवार बैंड-बाजा के साथ समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन तीन मुख्य मुद्दो को लेकर वे जनता के बीच जायेंगे उसमे  पहला भयमुक्त भारत दूसरा नारी सम्मान और तीसरा बेरोजगारी हे।

नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा- मेरी टक्कर न दिग्विजय सिंह है न रोडमल। दोनों एक ही परिवार की पार्टी, जिसमें कोई दम नहीं है।

समता समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पंवार   ने शुक्रवार को राजगढ़ लोकसभा सीट से पहला नामांकन दाखिल किया। बारात लेकर नामांकन जमा करने पहुंचे को देखने के लिए सड़क पर भीड़ लग गई। पंवार ने नामांकन दाखिल जमा के पहले खिलचीपुर नाके स्थित प्रेसवार्ता आयोजित की वही एक आमसभा को सम्बोधित किया 


पंवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कहा- तीन बार चुनाव लड़ चुका हूं। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ मे मेरी ससुराल है, में यही लोकल का हु कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह गुना जिला से आते वे जिले के बाहर के है साथ ही दो बार से भाजपा सांसद रोडमल नागर को अब जनता समझ चुकी है मै 90 प्रतिशत लोगो का नेतृत्व करता हु इसबार मेरी जीत पक्की है... पिछली बार भी हमारी पार्टी 3 नंबर पर रही थी इस बार एक नंबर पर रहेगी और जीत कर जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा!