*

 (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार mo.8120285709)
राजगढ़/ बोड़ा:- जिला राजगढ़ औषधि विक्रेता संघ महाधिवेशन एवं शपथ विधि समारोह रविवार को दोपहर 2 बजे वल्लभा परिसर में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि( अध्यक्ष मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) गौतम चंद्र धींग,अध्यक्षता राजीव जी सिंघल (महासचिव-म.प्र.केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो.) ,मनोज अगनानी (संगठन सचिव-म.प्र.केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो) , अशोक जैन (सह सचिव-म.प्र.केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो.) , दीनदयाल तिवारी (कोषाध्यक्ष-म.प्र केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो.) सुरेश चौकसे (पी.आर.ओ. म.प्र.केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो.) आदि अतिथियों ने  मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद वंदे मातरम् गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसके बाद मंचासिन अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर,साफा बांधकर स्वागत सत्कार सम्मान जिला राजगढ़ औषधि विक्रेता संघ द्वारा किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में जिला राजगढ़ औषधि विक्रेता संघ के सभी सदस्यों का तिलक लगाकर, पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र भेट कर ब्यावरा मेडिकल एसोसिएशन टीम द्वारा सम्मान किया गया। इसके बाद मंच पर जिला राजगढ़ औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी को मुख्य अतिथि(अध्यक्ष मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) गौतम चंद्र धींग, ने शपथ दिलाई। वहीं संगठन को मजबूत कर समस्याओं के समाधान लिए तत्पर रहने का संकल्प दिलाया।जिला राजगढ़ औषधि विक्रेता संघ के पद पर दीपक गुप्ता अध्यक्ष
गिरिराज अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अभिषेक काबरा कनिष्ठ उपाध्यक्ष
गिरिराज गुप्ता सचिव
सुरेश चंद्रवंशी सह सचिव,दीपक गोयल कोषाध्यक्ष,
सुनील गुप्ता संभागीय सदस्य र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए। जिला राजगढ़ औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने सभी केमिस्टो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर संगठन हित में काम करने की बात कही।इस अवसर पर महाअधिवेशन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुख्य अतिथियो ने संबोधित करते हुए कहा कि में पूरे देश में चल रहे ऑनलाइन दवा व्यवसाय का पुरजोर विरोध किया गया। इसमें हो रही विसंगतियों को भी उपस्थित सदस्यों ने मंच को अवगत किया । इस संदर्भ में नवागत पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शीघ्रता से केंद्र सरकार के समक्ष उक्त मुद्दा उठाकर विसंगतियों को दूर करने का प्रयास करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष दीपक गोयल ने किया और आभार व्यक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में राजगढ़, ब्यावरा, पचोर, बोड़ा, मंडावर, नरसिंहगढ़, कुरावर, तलेंन,करेड़ी,खुजनेर, उदनखेड़ी, खिलचीपुर, जीरापुर, संडावता, भ्याना, सारंगपुर, माचलपुर, सहित पुरे जिले के जिला राजगढ़ औषधि विक्रेता संघ सदस्य बड़ी संख्या में मोजूद थे।