बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़िया, गुलखेड़ी का मामला* चोरी के आरोपियों को पकड़ने गयी बोड़ा पुलिस पर हमला: 4 वाहनो के कांच फोड़े, पुलिस बल पर पथराव। भारत एक्सपॉज रिपोर्टर (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार )
*
बोड़ा:- राजगढ़ के बोड़ा थाना क्षेत्र में तमिलनाडु और दिल्ली पुलिस टीम के सहयोग के लिए गयी बोड़ा थाना पुलिस टीम पर कड़िया सांसी गांव में आरोपियों ने पथराव कर दिया।
घटना में पुलिस बल के चार वाहनो के कांच टूट गए. पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोटे आई। घटना के बाद आसपास के पांच थानो से पहुंचे पुलिस बल ने मौके से 130 लीटर अवैध शराब भी जप्त की है।
शनिवार की शाम को तमिलनाडु और दिल्ली से चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए आई पुलिस टीम के सहयोग के लिए गयी बोड़ा पुलिस पर कड़िया सांसी गांव में 100-200 से अधिक लोगों ने एकजुट होकर हमला कर दिया. घटना में पुलिस बल के 4 वाहनो के कांच टूट गए. वहीं 3 से अधिक पुलिस कर्मियों को हल्की चोटे भी आई। सूचना मिलने के बाद नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्रसिंह भाटी, बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत, पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा,
लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया सहित 5 थानो का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से 130 लीटर अवैध शराब भी जप्त की।
बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने बताया की पुलिस वारंटीयों को पकड़ने गयी थी इसी दौरान हमला कर दिया गया। मामले में 15 नामजद और 15 अन्य के खिलाफ शासकीय कार्यक्रम में बाधा सहित अवैध शराब खरीद परोख्त का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है।