सडकों पर विचरण करने वाले गौवंश पर लगाये जाएं रेडियम बेल्ट लावारिस कुत्तों को बस्तियों से बाहर किया जाए सहकारी समितियों का अंकेक्षण होगा सीएम हेल्पाइन के निराकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई -कलेक्टर
राजगढ 02 सितम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट अथवा उनके सींगों में रेडियम पट्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों द्वारा गायों के नवजात बछड़ों एवं राहगीरों पर हमला करने संबंधी शिकायतें मिल रही हैं, लावारिस कुत्तों को बस्तियों से बाहर किया जाए। सोमवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लम्बित शिकायतों के निराकरण में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी एवं अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में सहकारी समितियों में अनियमितता की मिल रही जानकारी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी सहकारी समितियों का रोस्टर बनाकर ऑडिट किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऑडिट में सोसाइटी को बैंक द्वारा दिया गया ऋण एवं सोसायटी द्वारा हितग्राही को दिए गए ऋण की जांच की जाए। साथ ही समितियों के खातों का भी ऑडिट किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले की समस्त पीएचसी एवं सीएचसी स्वास्थ्य संस्थाओं में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी ऑनलाईन दर्ज हो। कलेक्टर ने कहा कि जिन शासकीय संस्थाओं में फर्स्ट एड किट रखे जाने के निर्देश हैं वहां कर्मचारियों को फर्स्ट एड किट में रखी दवाईयों के सम्बंध में समुचित जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य मंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही अज्ञात वाहनों से सड़क दुर्घटना के मामलों में भी प्रभावितों को भी आर्थिक सहायता देने के प्रकरण लम्बित नहीं रखे जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि युवाओं के लिए ड्राईविंग लाइसेंस बनाने के लिए कैम्प आयोजित किए जाएं। सवारी वाहन चालकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। छात्रावासों में निवासरत विद्याथियों का आवश्यक रूप से ई-केवायसी होना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति नहीं मिली तो उसकी जवाबदारी सम्बिंधित छात्रावास के अधीक्षक की होगी। शिक्षकों की अतिशेष होने सम्बंधी काउंसलिग में अनियमितता की जानकारी मिलने पर कलेक्टर द्वारा सीईओ जिला पंचायत को काउंसलिंग की जॉच करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने भू-अभिलेख अधीक्षक को निष्क्रिय खसरों की जानकारी प्रस्तुत किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा ब्यावरा की सब्जी मंडी की भूमि का सीमांकन करने के लिए भी कहा गया। पशु चिकित्सा विभाग के भृत्य श्री बाबू लाल जाटव का जीपीएफ पार्ट फाईनल स्वीकृत नहीं होने की शिकायत पर कोषालय एवं पशु चिकित्सा विभाग के सम्बंधित लिपिक की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मलेरिया, डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाएं रखने, जल भराव नहीं होने देने एवं पानी के रूकने वाले स्थानों पर जला ऑइल का छिडकाव करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि इन बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने इस सम्बंध में स्कूलों में विद्याथियों के लिए जागरूक करने की बात भी कही।