*

राजगढ़ जिले के ग्राम भैसाना में दो वर्ष पूर्व बनाया गया एक  करोड़ रूपए 75 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन बनाया गया था, लेकिन घटिया निर्माण चलते बहुत कम समय में ही स्कूल भवन जर्जर हो चुका था,
वही विद्यालय भवन की छत से पानी टपकना और दिवारो का प्लास्टर गिरने और टाइल्स उखड़ना शुरू हो गए थे,और जगह जगह दरारें होने से विधार्थी कक्षा में बैठने को मजबूर थे, इसके चलते ग्रामीणों द्वारा पी आई यू विभाग और राजगढ़ कलेक्टर से शिकायत की गई थी,
इधर जिला प्रशासन ने गंभीरता लेते हुए  छात्र-छात्राओं की जान को जोखिम को देखते हुए जांच कमेटी बैठाई। 
और  स्कूल भवन निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार  पर अब मामले में एफ आईआर करने कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने एसपी को मंगलवार को पत्र लिखा है। इसी के चलते बुधवार को जांच टीम भैंसाना स्कूल पहुंचे थे,इस टीम में लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ,इंजिनियर,और आर ई एस विभाग के एस डी ओ और अन्य अधिकारी भी जांच टीम में आए थे,जिन्होंने स्कूल भवन का बारिकीय से जांच कर खराब हुई बिल्डिंग का नाप लिया गया,और वरिष्ट कार्यालय में जांच रिपोर्ट भेजने और खराब हुई बिल्डिंग का नया टेंडर होने और काम करवाने का आश्वासन दिया गया,
इधर भैंसाना निवासी युवा कार्यकर्ता पिंकेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जबतक पूरा निर्माण ठीक से नही होगा हम शिकायत करते रहेंगे,