सुठालिया *पुलिस टीम को मिली सफलता नाबालिग बालिका के अपहरण करने वाले ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजगढ़ द्वारा निर्देशित किया गया है उक्त आदेश के पालन मे श्री आलोक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती नेहा गौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा के द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 23.04.2024 को शंकरपुरा सुठालिया निवासी फरियादी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.04.2024 को मै व मेरी पत्नि दोनो राघौगढ़ गये थे वापस घर पर आकर देखा तो मेरी 15 वर्षीय नाबालिग लडकी घर पर नही मिली । मेरी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा- 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था । मामले मे गंभीरता को देखते हुये दिनांक 16.08.2024 को पीडिता 15 वर्षीय को दस्तयाब किया गया जिससे पूछताछ पर आऱोपी कालूराम पिता गंगाराम मोगिया निवासी ग्राम पडाना थाना नलखेडा जिला आगर म.प्र.के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाकर शादी करने का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया गया । मामले मे धारा- 366,376(2)(एन) भादवि,5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार दबिश देने पर ग्राम पडाना थाना नलखेडा जिला आगर से आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रूपए का ईनाम की घोषणा की गई थी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उनि प्रवीण जाट व उनकी टीम के प्रआरक्षक 583 सतीश त्यागी प्रआरक्षक 687 सुरज चावरिया प्रआरक्षक 505 आशीष दुबे आरक्षक 156 रामस्वरुप व प्रआर 16 जितेन्द्र भील थाना लीमाचौहान की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।