दिव्यांगजनो के राष्ट्रीय संगठन सक्षम जिला राजगढ़ के इकाई की बैठक हुई सम्पन्न -
कुरावर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुसंगिक संगठन सक्षम जो कि दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन है सक्षम संगठन के विस्तार हेतु बैठक का आयोजन शिव धाम कालोनी, कुरावर मंडी, जिला राजगढ़ में किया गया । जिसमें सक्षम के प्रांतीय अधिकारी प्रांत युवा आयाम प्रमुख श्री अर्जुन सिंह जी ने सक्षम का परिचय देते हुए सक्षम के कार्य उद्देश्य एवं समाज सेवा के क्षैत्र में दिव्यंगो की सहभागीता हेतु सहयोग के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। सक्षम सभी 21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाकर एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए अपने योगदान देने की बात कही । तत्पश्यात् सक्षम के प्रमुख गीत को श्री हरि ओम शर्मा दाऊ जी द्वारा दोहराया । श्री दीपक (चित्रांश) जी सक्सेना ने कविता के माध्यम से उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर श्री मोहन जी पाटीदार, सुश्री पूजा गुप्ता जी,श्री विशाल जी गुप्ता, श्री अनिल जी सेन, मनीष जी गुप्ता, श्री अरुण राजोरिया व कुरवार के दिव्यांगजन उपस्थित रहे। आभार श्री ओ पी सक्सेना जी द्वारा किया गया व कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनोज जी भंडारी द्वारा किया गया।
जीते जीते रक्तदान, जाते जाते नेत्र दान