पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़ में आयोजित सेवानिवृत्ति विदाई एवं सम्मान समारोह
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक शर्मा द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए एसडीओपी श्री दिनेश कुमार शर्मा , उप निरीक्षक सुरेश जाटव, सहायक उप निरीक्षक भैरूलाल जाधव को फूल माला पहनाकर गुल दस्ता, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं विदाई दी*
पुलिस विभाग में लंबी सेवा अवधि के पश्चात राजगढ़ पुलिस के अधिकारीगण हुए सेवानिवृत।
जिला राजगढ़ पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा अनुभाग राजगढ में एसडीओपी के पद पर, उप निरीक्षक सुरेश जाटव थाना पचोर , सहायक उप निरीक्षक भैरूलाल जाधव थाना कालीपीठ में पदस्थ होकर शासकीय सेवा में नियमानुसार अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा (रापुसे ) द्वारा सेवानिवृत अधिकारीगण को फूल माला पहनाकर गुलदस्ता, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत अधिकारीगण के परिवार जनों सहित राजगढ़ जिले के अनुविभागीय अधिकारीगण, थाना प्रभारी , कंट्रोल रूम राजगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी व मौजूद स्टॉफ द्वारा फूल माला पहना कर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया वह उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।