राजगढ 15 जनवरी,  2025
कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा द्वारा विकासखण्‍ड खिलचीपुर के उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ढाबलीकलां का आकसिमक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आरोग्‍य केन्‍द्र में सफाईकर्मी द्वारा आरोग्‍य केन्‍द्र खोला गया। साथ ही ए.एन.सी पंजी एवं एन.एस.डी. रजिस्‍टर के अवलोकन से प्रतीत हुआ कि उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रतिदिन नहीं खोला जाता है तथा न ही प्रतिदिन का कोई रिकार्ड तैयार किया जाता है। जिस पर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ढाबलीकलां श्रीमती पूजा गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा अपना स्‍पष्‍टीकरण तीन दिवस में प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 
..