नरसिंहगढ़ विकास खण्ड के छोटा बैरसिया संकुल केंद्र के तहत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल गाडरिया खेड़ी में रविवार को गणवतंत्र दिवस पर स्कूल भवन में न लाइट डेकोरेशन किया हैं और न ठीक से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया हैं,

जानकारी के अनुसार ग्राम गाडरियाखेड़ी में जिम्मेदार शिक्षक की मनमानी से स्कूल में ठीक से सांस्कृतिक कार्यकम भी आयोजित नही किया,और बैठक के लिए कोई फर्स नही बिछाई गई, ऐसे में स्कूल के बच्चों ने साउंड की जगह मोबाइल की आवाज पर ही प्रस्तुति दी,

और जमीन पर फर्स तक नही बिछाया, और ग्रामीण लोग आसपास मुरम के ढेर पर बैठने को मजबूर थे 

इधर तिरंगा का भी अफ़मान हुआ हैं,11 बजे स्कूल बंद करके गए उसी के साथ तिरंगा भी निकाल लिया,

ऐसे हालत में 8 बच्चों वाला स्कूल हैं आने वाले दिनों में यह स्कूल बंद हो जाएगा,

ग्रामीण लोगो ने बताया की गांव के स्कूल स्थिति खराब हैं इस कारण बच्चों का भविष्य बिगड़ रहा हैं,शिक्षा में कोई नवाचार नही करते हैं,