शिव संदेश यात्रा रैली का शुभारंभ
*
ब्रह्माकुमारिज जिला मुख्यालय राजगढ़ सेवाकेंद्र द्वारा शिवरात्रि महापर्व के 25 दिन पूर्व ,शिव वरदान भवन से आज "शिव संदेश यात्रा" रैली का शुभारंभ हुआ जो कि भंवर कॉलोनी से होते हुए खिलचीपुर नाके तक पहुंची और वहां पर उपस्थित भाइयों को ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया ,साथ ही इस शिवरात्रि पर हरेक के अंदर व्याप्त बुराइयों व व्यसनों को त्यागकर सच्ची शिवरात्रि मनाने की प्रतिज्ञा दिलाई।जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने सबको इस यात्रा का उद्वेश्य बताया।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य है जन जन तक शिव परमात्म संदेश पहुंचाना एवं लोगों को समाज की कुप्रथाओं के बारे में जागृत करना साथ ही व्यसनों के दुष्परिणाम से लोगों को अवगत कराना।दीदी ने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि यह यात्रा पूरे जिले के 10 ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्रो द्वारा गांव -गाँव तक जाएगी जिसमें सभी ब्रह्माकुमारी बहने और संस्था से जुड़े भाई बहन शामिल होंगे।इस यात्रा में प्रत्येक सेवाकेंद्र द्वारा शिवरात्रि तक 25 गांव में शिव संदेश देने का लक्ष्य रखा है,इस तरह 250 गांवों तक इस यात्रा का लाभ पहुंचेगा और सबको यह संदेश मिलेगा कि शिव परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर मानव को देव बनाने का श्रेष्ठ कार्य कर रहे है जागो और अपने जीवन से व्यसनों एवं बुराइयों को त्यागकर दैवी गुणों को धारण करो।इस तरह जिले के सभी सेवाकेन्द्रो की समस्त ब्रह्माकुमारी दीदीयो व राजगढ़ सेवा केंद्र के भाई बहनों ने मिलकर इस शिव संदेश यात्रा का शुभारंभ किया।