आज दिनांक 12 मार्च 2025 बुधवार *स्थानीय मेड़तवाल धर्मशाला ब्यावरा में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ब्यावरा, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं लायंस क्लब ब्यावरा* के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

*जिसमें 6 महिलाओं सहित कुल 62 रक्तदाताओं* ने अपना रक्तदान किया
ब्यावरा नगर में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहता है ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए फिर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर की शुरुआत मां फलोदी की पूजा अर्चना से शुरू हुई।
इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर जी यादव ,जिला महामंत्री अमित जी शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजू जी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन जी कुशवाह, भाजपा नेता मोहन जी पवार, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष प्रिंस जी छाबड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आयुर्वैदिक हर्बल चिकित्सा के निशुल्क परामर्श हेतु विशेषज्ञ भी थे।
इस कार्यक्रम में डॉ राकेश जी गुप्ता, दिलीप जी क्वालिटी, मुकुल जैन, दीपक नाटाणी, अर्पित गुप्ता (गब्बर), चिराग मोदानी, आयुष जैन, चेतन जुलानिया, आशीष गुप्ता घाटी वाले, रामकृष्ण गुप्ता, उत्कर्ष विजयवर्गीय, अर्पित गुप्ता (भानेज), अंकित जैन, राजकुमार गुप्ता, सहित सभी साथी गण उपस्थित थे।