** ।    19 मार्च 2025 प्रातः 10:00 बजे अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी प्रतिमा स्थल माता मंदिर भोपाल पर अखिल भारतीय लोधी लोधा राजपूत महासभा द्वारा माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस कार्यक्रम में भोपाल के सभी सम्मानित विधायक गण  म सांसदजी माननीय मंत्री मंत्रीगन माननीय महापौर जी  सभी धर्म सभी जाति के सम्मानित भाई और बहनों को सादर आमंत्रित किया गया है भोपाल जिले के सभी सम्मानित पार्षद गंण भोपाल जिले के सभी सरपंचगंण जनपद जिला पंचायत सदस्यगण सभी सम्मानित अतिथि गणमन  नागरिक पत्रकार बंधु एडवोकेट बंधु डॉक्टर इंजीनियर सभी धर्म सभी जाति के और सभी वर्ग के सम्मान के भाई और बहनों को सादर आमंत्रित किया गया आप सभी अधिक से अधिक संख्या में रानी अवंती बाई चौराहे माता मंदिर भोपाल प्रातः 10:00 बजे 20 मार्च को पहुंचाने का कष्ट करें और अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई को पुष्पांजलि अर्पित कर वीरांगना का सम्मान कर गौरांवित महसूस करें ।
 निवेदक = लोधी रामगोपाल सिंह राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी लोधा राजपूत महासभा।