राजगढ़। रैली के समापन अवसर पर एक सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसे संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष के एन गुप्ता ने बताया कि संगठन के प्रति चेतना जागृत करने, वैश्य समाज  के अधिकारो की रक्षा करने व वैश्य समाज में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिये वैश्य चेतना रैली जिला मुख्यालय पर निकाली गई ओर हम वर्ष भर नियमित कार्यक्रम कर वैश्य संगठन को मजबूत करने का कार्य करते हैं। जिससे वैश्य समाज में सुरक्षा का भाव पैदा होता है ।

इस मौके पर संभाग अध्यक्ष बी के गुप्ता ने कहा कि हम संगठन को मजबूत करने के लिये हमें संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण करना चहिए हम जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में निवासरत वैश्य समाज के सदस्यों से नियमित सम्पर्क बनायेंगे।

प्रदेश मंत्री केदार काका ने वैश्य दिवस पर वैश्य चेतना रैली में सहभागिता करने वाले सभी समाज बंधुओं को साधुवाद धन्यवाद दिया।
 इस मौके पर क्रार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र विजयवर्गीय तहसील अध्यक्ष शेलैष गुप्ता संस्कृति छोटू माहेश्वरी ओमप्रकाश गुप्ता  देवेन्द्र कुमार विजयवर्गीय  राजेन्द खण्डेलवाल सुधार जैन विष्णु प्रसाद गुप्ता विश्वास गोपाल विजयवर्गीय अनिल मेडतवाल राकेश चौधरी संजय गुप्ता पार्षद रामबाबू गुप्ता कुलदीप गुप्ता बाबा पुरूषोत्तम गुप्ता ब्यावरा भरत झवर  अभिषेक गुप्ता नरसिंहगढ़ पुरूषोत्तम गुप्ता राकेश विजयवर्गीय शैलेन्द्र कुमार गुप्ता वकील खुजनेर ओम प्रकाश गुप्ता शिक्षक डा अभिनव विजयवर्गीय  मुकेश विजयवर्गीय  नयन विजयवर्गीय ओम प्रकाश गुप्ता
सहित मेडतवाल  विजयवर्गीय खण्डेलवाल  जैन समाज के समाज बन्धु बड़ी संख्या में रैली व संगोष्ठी में भाग लिया।