*
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर के तत्वधान में नो कुण्डी गायत्री महायज्ञ प्रारंभ गायत्री चित्रांश विद्या मंदिर पचोर परिसर में प्रारंभ किया।
युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ परिजन पंकज सक्सेना सुरेश सोनी ने बताया की नवरात्रि महोत्सव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर के तत्वधान में गायत्री चित्रांश विद्या मंदिर परिसर में प्रारंभ हो गया। नौ दिन तक चलने वाले महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से गायत्री महायज्ञ शाम को संध्या आरती प्रसादी का क्रम चलता रहेगा।पूर्णाहूति पर जन सहयोग से विशाल कन्या भोज कराया जायेगा। नो कुण्डी महायज्ञ में जिन परिजनों का जन्म दिन होगा  उनका विधि विधान से जन्मोत्सव मनाया जाता हैं।
बख्शी परिवार की बेटी वीना कृष्णा सक्सेना बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष सक्सेना भारती सोनी एवं रामबाबू नामदेव का जन्मोत्सव मनाया गया।युवा प्रकोष्ठ शाखा के परिजन दुर्गा प्रसाद वैष्णव गोविंद प्रसाद सक्सेना श्रीनाथ दास गुप्ता,कमल दीक्षित, हरिशंकर सोनी ओम सोनी,सुरेश सोनी,रवि टेलर,कमल गोयल अमृत लाल मालवीय पंकज सक्सेना मनोज सक्सेना ओम करोडिया मनीष सक्सेना मयंक सक्सेना सुधीर गुप्ता पार्षद जितेंद्र सेन इंदर नारायण सक्सेना रतन सिंह भोपालपुरा संतोष राणा शिवम नामदेव रामबाबू नामदेव हरी सिंह राजौर मानसिंह मीना भागीरथ साहू गजराज रुहेला को चैत्र सत्र की नौ कुण्डी महायज्ञ की जिम्मेदारी सौंपी गई।