शिक्षा एवं तकनीकी विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल को अमलतास विश्वविद्यालय, देवास द्वारा डॉक्टर ऑफ लिट्रेचर की मानद उपाधि से सम्मानित

राजगढ 06 अप्रैल, 2025
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री एवं सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि श्री गौतम टेटवाल को शनिवार को अमलतास विश्वविद्यालय, देवास के भव्य दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी.एल आई टी.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित उपाधि उन्हें शिक्षा, तकनीकी नवाचार, कौशल विकास एवं युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के उनके बहुमूल्य प्रयासों एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान की गई। उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने स्वयं उन्हें यह उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल का संबोधन
इस अवसर पर भावुक होते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. टेटवाल ने कहा कि "यह सम्मान मेरे जीवन का गौरवपूर्ण क्षण है। यह सिर्फ मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि उन सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, तकनीकी विशेषज्ञों एवं युवाओं का सम्मान है, जो प्रदेश और देश के विकास में अपने ज्ञान और कौशल से योगदान दे रहे हैं। मेरा सदैव यह प्रयास रहा है कि शिक्षा को रोजगार से जोड़कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। शिक्षा और तकनीक ही आज के युग की सबसे बड़ी ताकत है।"
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल की उपलब्धियां
प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री, सारंगपुर विधानसभा से दो बार विधायक, भाजपा संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन, युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार सृजन की दिशा में कई योजनाओं की शुरुआत,प्रदेश में नई तकनीकी संस्थाओं की स्थापना एवं नवीन रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का शुभारंभ, औद्योगिक ट्रेनिंग एवं स्किल डेवेलपमेंट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नवाचार एवं ग्रामीण और शहरी युवाओं को आधुनिक शिक्षा एवं डिजिटल स्किल्स से जोड़ने का सतत प्रयास किया है।
समारोह की मुख्य झलकियां
दीक्षांत समारोह में हजारों विद्यार्थी एवं अभिभावकों की उपस्थिति में शिक्षा, तकनीकी और कौशल विकास से जुड़े प्रख्यात विद्वानों एवं विशेषज्ञों की सहभागिता से विश्वविद्यालय परिवार द्वारा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल को अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दी।
_