मेधावी विद्यार्थियों एवं शासकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालय प्राचार्य का सम्मान समारोह आयोजित

राजगढ़ 07 मई, 2025
10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य एवं जिला स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों एवं शासकीय विद्यालयों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालय प्राचार्य का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा द्वारा सम्मान समारोह में जिले में हाई स्कूल में राज्य मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले पांच विद्यार्थियों सुश्री प्रिया धनगर, गरिमा यादव, पालीवाल, केशव पवार, मेघा राजपूत एवं जिला स्तर की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले योगेश बैरागी, राजकुमार मालवीय, संदीप लववंशी, आशा नागर, अनुराधा शर्मा, हर्षिता कुशवाह एवं आनंद राठौर का सम्मान किया गया।
हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में राज्य मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री भावना शिवहरे एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मनीषा गुर्जर, उमा सेन, आशीष कारपेंटर, आदित्य भरथरे, सुमित नागर, कुमारी शीतल कुशवाहा, आरती यादव, प्रियांशी चंद्रावत, मनस्वी गुप्ता एवं रेणुका सिसोदिया का सम्मान किया गया। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी मेधावी विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की एवं भविष्य निर्धारण हेतु स्वयं के संस्मरण के साथ मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भी अपनी जिज्ञासाओं एवं अपने केरियर निर्धारण हेतु कलेक्टर से प्रश्न पूछे।
साथ ही जिले में 14 शासकीय विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुठालिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलवाडिया, शासकीय हाई स्कूल आमल्या हाट, शासकीय हाई स्कूल बड़ोदिया तालाब, शासकीय हाई स्कूल देहरी नाथ, शासकीय हाई स्कूल सड़ियांकुआ, कुंवर कोटरी, नाईहैड़ा, आगर, मॉडल नरसिंहगढ़, लकेसरा, हांसरोद, शासकीय हाई स्कूल समेली जिनका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, उनका भी कलेक्टर द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.के. यादव, एडीपीसी श्री मनीष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परीक्षा प्रभारी श्री भूपेन्द्र सांखला, श्री एल.एन. नामदेव एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।