राजगढ़ 11 मई, 2025
प्रदेश के मुख्‍य सचिव श्री अनुराग जैन द्वारा रविवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्‍यम से वर्तमान आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत जिलों में आवश्‍यक तैयारियों की समीक्षा की गई। वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर वर्तमान आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान विभागवार की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। 
कलेक्‍टर ने कहा कि जनपद एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर वालेंटियर्स की सूची तैयार की जाए। साथ ही अग्निशमन टैंकर्स भी चालू हालत में रखे जाएं। सामुदायिक भवनों को दुरूस्‍त कर उनकी जानकारी भी तैयार रखी जाए। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अमला सेवाएं देने के लिए पूरी तरह मुस्‍तैद रहे। अस्‍पतालों में दवाईयां एवं उपचार सामग्री की पर्याप्‍त उपलब्‍धता रहे। निजी चिकित्‍सालयों की सेवांए भी आवश्‍यक सेवाओं में शामिल की जाएं। निजी चिकित्‍सालयों  के स्‍टाफ को भी आकस्मिक परिस्थितियों में सेवाएं देने के लिए पाबंद किया जाए। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा रक्‍त दाताओं की अद्यतन सूची तैयार रखी जाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आपात परिस्थितियों से निपटने की मॉकड्रिल आयोजित की जाए। सभी जगह सायरन से संकेत देने की व्‍यवस्‍था रहे। आवश्‍यकता पड़ने पर बेसमेंट, स्‍कूल, कॉलेज भवनों, सामुदायिक भवनों, छात्रावासों एवं वेयरहाउसों को आश्रय स्‍थल के रूप में चिन्हित करके रखा जाए। आपात परिस्थिति से निपटने के लिए  कॉलेज एवं स्‍कूलों के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाए एवं आमजन के बीच जागरूकता शिविर भी आयोजित किया जाए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि विशेष परिस्थिति को छोडकर किसी भी अधिकारी कर्मचारी के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। सभी अधिकारी कर्मचारी को मुख्‍यालय पर अनिवार्य रूप से रहना जरूरी है। इस दौरान कलेक्‍टर ने जिले में सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्‍धता की भी स्थिति की जानकारी ली। 
डिस्ट्रिक एवं कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण  
कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में स्‍थापित किए गए डिस्ट्रिक एवं कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने यहां से सूचनाओं के आदान-प्रदान की व्‍यवस्‍था देखी। साथ ही आवश्‍यक सेवाओं के लिए चिन्हित 13 विभागों से नोडल अधिकारी नियुक्‍त कर डिस्ट्रिक कमांड एवं कंट्रोल रूम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी जरूरत पडने पर अन्‍य विभागों से समन्‍वय भी स्‍थापित करें एवं उचित कार्यवाही के लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों को अवगत कराएं। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मंडराह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधि भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।