*

भारत पाकिस्तान तनाव को बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर विधानसभा के ग्राम खासपुरा में जवानों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री श्री टेटवाल ने राजस्थान जैसलमेर  की सीमा पर सेवा दे रहे जवान श्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी  एवं श्री विजेंद्र सिंह सोलंकी  के परिवार से भेंट कर सेना का उत्साह वर्धन किया।

 
 *मंत्री श्र टेटवाल ने किया सेना का उत्साह वर्धन* 
मंत्री श्री टेटवाल ने श्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी  एवं श्री विजेंद्र सिंह सोलंकी के घर पहुचकर दोनों के परिवार से मुलाकात कर सभी का पगड़ी बांध कर जबानों के माता पिता का सम्मान किया। इस दौरान मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि सारंगपुर की धरती धन्य है, जहां भारत माता के वीर सपूत रहते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि उनके परिजनों से मिलने का सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है। भारतीय सैनिक लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। उनके इस समर्पण को में कोटि कोरी प्रणाम करता हूँ। भारतीय सैनिकों ने अपने पराक्रम से यह दिखा दिया कि हम किसी से डरने वाले नही है। पहले किसी को छेड़ते नहीं और यदि कोई कुछ बोले तो उसे छोड़ते नहीं है। हमारी भारतीय सैनिकों के बल और शौर्य की गाथा अद्भुत अकल्पनीय है। में सभी के गौरव को प्रणाम करता हूँ।

 *मंत्री श्री टेटवाल ने जवानों के माता पिता को प्रणाम कर कहा में भी हुं आपका बेटा* 
मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि धन्य है वह जननी जिसने भारत माता के वीर सपूतों को जन्म दिया है। मंत्री श्री टेटवाल ने दोनों जवानों के माता-पिता से चर्चा करते हुए कहा कि आपके दो नहीं तीन बेटे हैं दो बेटे सीमा पर सेवा दे रहे हैं और तीसरा बेटा में हूं। जो प्रदेश में सेवा के साथ आपकी भी सेवा करेगा। आपके तीनों बेटे देश को गर्वान्वित महसूस कराएंगे। 

 *देश हमारे जवानों के अदम्य साहस और पराक्रम से अभिभूत- मंत्री श्री टेटवाल* 
 
आज पूरा देश हमारे जवानों के अदम्य साहस और पराक्रम से अभिभूत है। यह अभिनंदन भर नहीं, यह कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से रणधीरों को समर्पित श्रद्धा, सम्मान और नमन है। मैं राजगढ़ जिले में रह रहे हर जवान के घर जाकर उनका सम्मान करूंगा।