सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राजगढ़ 15 मई, 2025
देश की बदलती आंतरिक एवं बाह्य परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा एवं डिवीजनल कमांडेंट द्वारा दिए गए निर्देशानुसार गुरूवार को पीजी कॉलेज नरसिंहगढ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स (SDERF एवं होमगार्ड ) की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, हवाई हमले के बाद राहत एवं बचाव कार्यों समेत विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। उक्त प्रशिक्षण के बारे में SDERF कमांडर श्री रंजीत सिंह भिलाला, हवलदार अनुदेशक श्री अशोक कुमार कौरव एवं SDERF, होमगार्ड की टीम द्वारा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को आपदा एवं संकट की घड़ी में तत्पर, जागरूक एवं सक्षम बनाना है, ताकि वे समाज की सेवा में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
इस अवसर पर अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री सुशील कुमार, तहसीदार नरसिंहगढ़, महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। कॉलेज के 138 विद्यार्थियों ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया और नागरिक सुरक्षा की दिशा में अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से समझा।