कलेक्टर को ‘’राइजिंग फ्रॉम द रूट्स’’ पुस्तक भेंट

राजगढ़ 16 मई, 2025
विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते हुए आगे बढ़ने का हौसले को प्रोत्साहन मिला जब कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा युवराज दांगी कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक राइज़िंग फ़्रॉम द रूट्स पर चर्चा करते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि जीवन में सफलता और कठोर श्रम एक दूसरे के पर्याय हैं। विषम परिस्थितियां जीवन को निखरने से रोक नहीं सकती। जीवन में जब विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर पूरे आत्मविश्वास के साथ मेहनत करता है और केवल मेहनत करता है तो ही वह उस मुक़ाम पर पहुँच सकता है जिसे वो सफलता के नाम से पहचानता हो। कलेक्टर ने विद्यार्थी जीवन में कठोर मेहनत करने और स्पष्ट लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने के लिए ज़िले के समस्त विद्यार्थियों को संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि युवराज सीढ़ियों से फिसलने के कारण 3 माह के लिए बेड रेस्ट पर चला गया था। जिस पर युवराज ने अपने माता-पिता , दादा-दादी एवं बड़ों के द्वारा पूर्व में किए गए संघर्ष को आधार बनाते हुए जीवन में मुश्किलों में राह ढूँढने का एक सार्थक प्रयास किया। युवराज ने अपने तक़लीफ़ के समय में एक पुस्तक लिखी जो विश्व के 13 देशों में एवं भारत के सातों पड़ोसी देशों में प्रकाशित हुई है।
समा क्रं./126/334/05/2025 ........00....... फोटों क्रं 02