राजगढ, 
ग्रीष्मकालीन शिविर के तहत खेल युवक कल्याण विभाग द्वारा स्विमिंग पूल तैराकी की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें करीब 25 तैराकी  बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 10 साल से 15 साल तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया बच्चों का मनोबल बढ़ाने कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा भी प्रतियोगिता में पहुंचे और तैराकी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा स्वस्थ रहने के लिए तैराकी की भी बहुत जरूरी है आगामी दिनों में स्विमिंग पूल पर बच्चों बड़ों के लिए और भी व्यवस्था बढ़ाई जाएगी या प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे स्विमिंग पूल पर आयोजित  हुई जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया सभी प्रतिभागियों को मेडल और मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कार किया इस मौके पर जिला खेल अधिकारी शर्मिला मुजाल्दे महिला एडीओ वसीम खान सशक्तिकरण अधिकारी श्याम बाबू खरे कल्पना नामदेव प्रहलाद सिंह बारेला संध्या टेलर  ट्रेनर अंकित बाथम प्रदीप ट्रेलर सहित तैराकी मौजूद थे

यहां रहे प्रतिभागी
 अंडर 10 
तेजस मिश्रा अनन्य नामदेव विक्रम खरे ध्रुव शुक्ला 

अंडर 10 गर्ल्स पल्लवी मिश्रा 

,, 14 अंदर 
नवाज 
अर्जुन 
नवील

अंडर 15 

गोविंद 
अली 
मोहम्मद अब्दुल 
अंडर 15 अली सदन गोविंद