राजगढ़ कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 27 जून को युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर
राजगढ़
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में रोजगार हेतु युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत किया जा रहा है। कॉलेज परिसर में 27 जून, 2025 को एक विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम Board of Apprenticeship Training (Western Region), मुंबई तथा स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के सहयोग से National Apprenticeship Training Scheme (NATS) के अंतर्गत आयोजित जाएगा।
इस प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य जिले के योग्य विद्यार्थियों को गुजरात के औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही छात्रों को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप योजना की जानकारी भी दी जाएगी। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु पात्रता BA, B.Sc, B.Com, BE, B.Tech एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को नियुक्ति दहेज एवं अहमदाबाद (गुजरात) में स्टाइपेंड 17,100 से 20,200 रूपये प्रतिमाह योग्यता के अनुसार देय होगा।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पूर्णतः नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं कार्यस्थल की सुविधा दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे अपना बायोडाटा साथ लाएं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून, 2025 रहेगी। आवेदन लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/ 1FAIpQLScLQwuozLWezx5BxzWFiHm 1KY8aXmYFceU6TyRjQgzIpQjCFQ/viewform अधिक जानकारी के लिए स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट टीम श्री राजेश मोबाईल नंबर 91745 93833 सम्पर्क कर सकते है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अपेक्षा अनुरोध किया है कि वे इस रोजगार अवसर की जानकारी अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुँचाएँ एवं इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें।
...