क्यों जी चबुतरा बनकर तैयार, लेकिन भुगतान अभी तक लंबित ग्रामीणों की मेहनत का नहीं मिला मेहनताना, उठे सवाल

संडावता राहुल गौड़। समीपस्थ ग्राम बरखेड़ा खुर्रम पंचायत के खंजरपुर गांव में जिला स्तरीय परफार्मेंस ग्रांट मद से स्वीकृत 50 हजार रुपये की लागत से माता जी का चबुतरा निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक मजदूरों और संबंधित कामगारों को भुगतान नहीं किया गया है। ग्रामीण महेश राठोर ,मोहन लाल राठोर, राजेन्द्र राठोर ने बताया कि यह कार्य ग्राम पंचायत की अनुमति और अधिकारियों की मौखिक सहमति से कराया गया था। निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों ने दिन-रात मेहनत की और चबुतरे का निर्माण तय समय में पूरा किया। इसके बाद भी भुगतान अटका हुआ है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। मिली जानकारी के अनुसार, बरखेड़ा खुर्रम पंचायत को परफार्मेंस ग्रांट योजना के तहत 50 हजार रुपए की राशि मंजूर हुई थी, जिसमें से चबुतरा निर्माण कराया गया। 25 हजार रुपए अभी तक शेष बच रहे जबकी पंचायत ने कार्य पूरा होने की रिपोर्ट भी संबंधित विभाग को भेज दी है, लेकिन भुगतान की प्रक्रिया में लापरवाही और उदासीनता सामने आ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक टालमटोल कर रहे हैं। कई बार पूछने पर भी यह कहा जाता है कि जल्द भुगतान होगा, लेकिन हर बार तारीख टल जाती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चबुतरा निर्माण का शीघ्र मूल्यांकन कर संबंधित मजदूरों और ठेकेदार को शीघ्र भुगतान किया जाए, ताकि भविष्य में विकास कार्यों के प्रति विश्वास बना रहे और मजदूरों को उनका हक समय पर मिल सके।
इनका कहना है
चबुतरा निर्माण कर दिया हमने कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र साथ ही स्वीकृति की छाया प्रति कापी लगाकर जिला पंचायत में भी राशि के लिए मांग पत्र दिया है।
नरेंद्र कुमार पांडे सचिव ग्राम पंचायत बरखेड़ा खुर्रम।