जिले के खिलचीपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे नगर का भ्रमण यहां  के निवासियों के स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रख रही है .यहां पेयजल जलस्त्रोतों के भी सेम्पल लिए गए हैं .प्रभारी सीबीएमओ डा. पच्चिसिया ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को त्वरित उपचार दिया जा रहा है.कलेक्‍टर द्वारा जिले से स्वास्थ्य ,पीएचई एवं जलनिगम के अधिकारियों को खिलचीपुर रवाना किया गया है.
खिलचीपुर में वाटर प्लांट्स की जांच करने पहुंची टीम पानी के लिए जा रहे हैं सेम्पल