*
          जीरापुर(सं.):- शासन प्रशासन चाहे कितने ही कठोर नियम लागू कर ले ।लेकिन अनियमितता पर पूर्ण रूपेण लगाम लगा बना असंभव ही प्रतीत होता है।
   शिक्षा के क्षेत्र में शासन लगातार नित नए प्रयोग कर रहे लेकिन कतिपय शिक्षक शिक्षिकाऐ उनका पालन करने में लापरवाही बरतते हैं जिससे शिक्षा विभाग पर प्रश्न चिह्न लगता है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया नगर में  संचालित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर शासन प्रशासन के निर्धारित समय पर विधालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं में लगभग एक तिहाई शिक्षक शिक्षिकाऐ नदारत पाई गई।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कन्या शाला में 11ग्यारह शिक्षक शिक्षिकाऐ अनुपस्थिति पायें गये उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। डीईओ भिलाला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दस बजकर पचास मिनट पर शिक्षक शिक्षिकाऐ अर्चना त्रिपाठी, प्रियंका वर्मा , कृष्णा द्विवेदी ,शशीबाला शर्मा, रामबाबू पवांर, चंदा शर्मा राजेश गुप्ता, रमेशचंद्र वर्मा, भवानी सिंह दांगी, देवेन्द्र वर्मा , संगीता शर्मा आदि अनुपस्थिति थे।