संडावता राहुल गौड़  । नगर के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया गया ।जिसमें तीन थानों के थाना प्रभारी सहित नगर के जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे । उपस्थिति जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमे पौधो की महत्ता को समझते हुए पेड़ पौधों का सरंक्षण करना बहुत जरूरी है ,पेड़ पौधों से हमे ऑक्सीजन के साथ  फल,फूल वातावरण का तापमान  स्थिर  करने में सहयोग करते है । वही पौधा रोपण कार्यक्रम के पश्चात नशा मुक्ति की छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई जिसमे कहा की कि नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग  समाज के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी रहा है ।  जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है वही छात्र छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई गई । विभाग समरसता प्रमुख लक्ष्मीनारायण चौहान,छापीहेड़ा थाना प्रभारी सुनील केवट, खुजनेर थाना शिवचरण यादव, लिमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहुरिया, संडावता चौकी प्रभारी काशीराम मीणा,सहित नगर के जनप्रतिनिधी सहित समस्त  विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा द्वारा किया व आभार विद्यालय प्राचार्य डॉ महेश वर्मा द्वारा माना गया ।