राजगढ़ 17 जुलाई, 2025
प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने गुरुवार को राजगढ़ जिले के बामलाबे जोड़ पर हुए दर्दनाक बस सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्तियों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत के दौरान घटना पर दु:ख व्यक्त किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी ने भी अस्‍पताल पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात कर उनके उचित उपचार के निर्देश दिए। 
राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने इसके उपरांत दुर्घटनास्थल का भी दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी ली और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। बामलाबे जोड़ के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनका इलाज किया गया। प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी ब्यावरा श्रीमती गीतांजलि शर्मा, थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र धाकड़ सहित श्री अमित शर्मा साथ रहे।