*
जीरापुर(सं.):- पुलिस थाना परिसर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक आयोजित हुई।
        जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा आगामी धार्मिक आयोजन मनायें जाने पर विचार किया। 
      इसी दौरान समिति के माध्यम से मंदिर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को व्यवस्थित एवं हर्षोल्लास से मनाया जाने का तय किया। तथा मंदिर समिति   में पदेन अध्यक्ष थाना प्रभारी रहेंगे।
        एवं सचिव पद पर राजेश गुप्ता नाना, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता परोलिया सहित संरक्षक रामेश्वर टांक मोहनसिंह राजपूत, रामचंद्र सोनी, मुरलीधर वर्मा, दिनेश जमींदार, गिरीराज गुप्ता , हेमंत जोशी , गिरीराज सिंगी, मुरली टांक, शिवप्रसाद मेरोठा, रामनारायण सोनी,देवकीनंदन जमींदार, बंकट माहेश्वरी को बनाया गया जो मंदिर व्यवस्था को को सुचारू अंजाम देने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।
 मंदिर की दान पेटी वर्ष में दो बार खोली जायेंगी जिसके लिए सदस्य के नाम भी तय किए गए।
    किसी भी प्रकार के हाल में होने वाले कार्यक्रमों की चाहें वह निजी या सामुहिक आयोजन हो पांच सो रूपए की रसीद चार्ज लगेगा एवं तीन सो रूपए सफाई चार्ज अग्रिम लिया जाएगा कार्यक्रम आयोजित करने वाले द्वारा सफाई नहीं कराने कि स्थिति में राशि वापस नहीं की जावेगी।