फिल्म " तन्वी द ग्रेट" मध्यप्रदेश में कर मुक्त होगी
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
मध्यप्रदेश में फिल्म "तन्वी द ग्रेट" मध्यप्रदेश में कर मुक्त होगी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसी सार्थक फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने फिल्म अभिनेता और निर्देशक श्री अनुपम खेर के साथ मंगलवार की रात्रि भोपाल में फिल्म "तन्वी द ग्रेट" का विशेष प्रदर्शन देखा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म सिने प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म का विषय चयन, कलाकारों का अभिनय, गीत संगीत, सभी दर्शकों का दिल जीतने योग्य रहा। यह फिल्म मानवीय संवेदनाओं और हमारे तानेबाने से संबंधित सार्थक संदेश देती है। यह फिल्म नहीं बल्कि एक सीख और एक पाठ है। सेना से जुड़े विषयों पर ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करते हैं। उहोने कहा कि. आटिज्म से प्रभावित बच्चे भी सक्षम होते हैं और वे सेना में भर्ती होने की योग्यता भी रखते हैं। यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।
समा क्रं./184/907/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, सरल संयोजन पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं हेतु सरल और सुविधाजनक तरीके से त्वरित नवीन बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में घर बैठे ही नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा विगत जुलाई 2023 से शुरू किये गये ऑनलाइन सरल संयोजन पोर्टल योजना।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने बताया है कि कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में तत्काल नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। नये कनेक्शन लेने के लिये उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के पोर्टल https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home अथवा UPAY एप पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदक द्वारा विधिवत ऑनलाइन आवेदन और भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बिजली कंपनी द्वारा सर्वे एवं अन्य औपचारिकताएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर उपभोक्ता के परिसर में नया कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
समा क्रं./185/908/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
उपाय एप के जरिए विद्युत संबंधी हर शिकायत का समाधान उपाय एप के “कंप्लेंट स्टेटस” ऑप्शन से देखी जा सकेगी शिकायत की वर्तमान स्थिति
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को ‘’उपाय एप’’ के जरिए विद्युत शिकायत को ट्रेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। अब उपभोक्ता विद्युत व्यवधान संबंधी दर्ज की गई नवीनतम शिकायत की वर्तमान स्थिति को उपाय एप के जरिए घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। उपभोक्ताओं को इसके लिए उपाय एप के कंप्लेट स्टेटस पर जाना होगा जहॉं उनकी शिकायत यूनिक नंबर के साथ प्रदर्शित होगी तथा शिकायत निराकरण हेतु वर्तमान में किस स्तर पर लंबित है अथवा सतुष्टिपूर्ण निराकृत कर दी गई का पता लगाया जा सकेगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि आंधी, तूफान एवं अन्य कारणों से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण के लिए उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपनी शिकायत का त्वरित समाधान कराएं। कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से इस एप को निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं।
बिजली कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं के लिए उपाय एप के माध्यम से कई फायदे हो सकते हैं, जैसे उपाय एप के रजिस्टर कंम्पलेंट ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत व्यवधान या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद उपभोक्ता दर्ज शिकायत के निराकरण की स्थिति भी उपाय एप के माध्यम से जान सकते हैं। वहीं उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउनलोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी कर सकते हैं। उपाय एप से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को बिल डेस्क, एचडीएफसी बैंक, पे-यू, गूगल पे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता इनमें से किसी भी एक माध्यम का चयन कर अपने विद्युत बिल का भुगतान कर रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।
समा क्रं./186/909/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
आकाशीय बिजली कि दुर्घटनाओं से स्वयं को बचायें, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
आकाशीय बिजली यानि वज्रपात से बचाव के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जन समुदाय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आम-जन इन निर्देशों को अपनाकर आकाशीय बिजली से सुरक्षा और बचाव किया जा सकता है। आकाशीय बिजली या वज्रपात से आउटडोर यथा बाहरी गतिविधियों में शामिल लोग जैसे खेतों, औद्योगिक स्थानों, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग वाले स्थलों पर काम करने वाले लोग सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं। आकाशीय बिजली किसी भी समय गिर सकती है वर्षाकाल मानसून जुलाई में अधिक होती है। दोपहर और सायंकाल के बीच वज्रपात की घटनाएं सर्वाधिक देखी जाती हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि ऊंची नुकीली संरचनाओं, पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की अधिक संभावना होती है। ऐसे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के पाइप या प्लम्बिंग, बिजली का संचालन करने वाली सामग्री अथवा सतहों के संपर्क से बचें। ऊंची अधोसंरचनाएं, पहाड़ी टेकरी, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, ऊंचा पेड़, छत, मचान, धातु की सीढ़ी, बड़े मशीन जैसे बुलडोजर, क्रेन और ट्रैक्टर जैसे वाहनों से दूर रहें। विस्फोट संभावित क्षेत्रों तथा उद्योग स्थलों से तत्काल सुरक्षित स्थल की ओर प्रस्थान करें। धातु युक्त वाहनों से विद्युत प्रवाह संभावित होने के कारण तुरंत सुरक्षित स्थलों की ओर जाएं। सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें। बिजली के गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें।
घर और कार्यस्थल पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाये
बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क से दूरी बनाए रखें। इन्हें पावर प्लग से पृथक करें। बिजली का प्रवाह किसी भी दीवार, फर्श, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम तारों के माध्यम से हो सकता है। घर, कार्यालय में अर्थिंग सुनिश्चित करें। खुले हुए खिड़की, दरवाजे, धातु के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें। पानी के धातु पाइप से बिजली प्रवाहित हो सकती है।प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये गये हैं। विभाग द्वारा चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय के लिए आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। पर्याप्त संख्या में औषधियाँ, सामग्री और पैरामेडिकल स्टॉफ का उन्मुखीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी शासकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम/सीएचओ के पास जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बहु-उद्देशीय कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा पर्यवेक्षकों को स्थानीय स्तर पर आपात सेवा स्थापित करने के लिए तैयार रखा जाये। शासकीय अमले एवं स्वयंसेवी संगठनों व पैरामेडिकल स्टॉफ को चिन्हित कर आपात स्थिति में सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।
समा क्रं./187/910/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति पोर्टल आवेदन करें
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
जिसके द्वारा प्रतिवर्षनुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर दिव्याग विधार्थियों के लिए 03 छात्रवृत्ति योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ऑनलाईन आवेदन के लिये पोर्टल पर 25 जून 2025 से प्रारंभ किया गया है। योजनाओं की विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है। पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। जारी आदेशानुसार per-matric(Class 9&10)Student Login Till 31अगस्त,2025तक,Defective Application Verification Open Till 15अगस्त,2025, Institute Verification Open Till 15 सितम्बर,2025 तक, Postr-Matric (Class 11To UG/PG Diploma Level Student Login Till 31अक्टूबर, Defective Application Verification Open Till/ Institute Verification Open Till 15 नवम्बर, Top Class Education (For Notified Institutions) 31अक्टूबर, Defective Application Verification Open Till/ Institute Verification Open Till 15 नवम्बर तक निर्धारित की गई है।
जिला स्तर पर (स्कूल/कॉलेज/आईटीआई) अध्ययनरत पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के शत-प्रशित ऑनलाईन आवेदन (Online Application) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर निर्धारित समयन्सीमा में कराते हुए आवेदनों को सस्था स्तर से ऑनलाईन सत्यापन (Online Verification)कार्य को पूर्ण करना किया जाना है।
समा क्रं./188/911/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने दिव्यांग मतदाताओं के मताधिकार के दृष्टिगत आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों में बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, बड़े अक्षरों में साइनेज, टोकन सिस्टम, बैठने की सुगम व्यवस्था, पीने का पानी, दिव्यागजनों के लिए अनुकूल शौचालय इत्यादि की व्यवस्था गई है। ही दिव्यांगजन अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सके साथ ही यह भी पता लगा सके, इसके लिए "PWD App" की सुविधा प्रदान की गई है। यह मोबाइल एप्लीकेशन ऐप है। दिव्यांग मतदाता द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप/एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से अपनी दिव्यांगता की स्थिति को अद्यतन कर सकता है। दृष्टिहीन दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपी में मतदाता परिचय पत्र एवं मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है। चुनाव से पूर्व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और गैर सरकारी सगठनों इत्यादि को दिव्यागजनों से सम्मानपूर्वक बातचीत करने एवं उनकी आवश्यकताओं को पहचान कर उसके अनुरूप मतदान को अधिक सुलभ बनाने के लिये प्रशिक्षण दिए जाने की भी व्यवस्था की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे दिव्यांग मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में है और वे 40% से अधिक विकलांगता के मानक प्रमाण पत्र धारी हैं और मतदान केन्द्र तक पहुंचने में अक्षम हो उन्हें 12-D (डाक मतपत्र) के द्वारा मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्याजनों को मतदान एवं मतदान केन्द्र पर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए "सक्षम ऐप" भी बनाया गया है। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में बीएलओ द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई।
समा क्रं./189/912/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति एक लाख 50 हजार रूपये के उपचार की व्यवस्था
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी सम्पूर्ण देश में नियमित मॉनीटरिंग कर रही है। समय-समय पर यह कमेटी विभिन्न राज्यों से रिपोर्ट प्राप्त कर सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जारी गाइड-लाइन्स की समीक्षा कर सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करती है।
परिवहन सचिव ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिये नगदी रहित उपचार योजना के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर्स को निर्देश भी जारी किये हैं। निर्देशों में बताया गया है कि यह स्कीम और गाइड-लाइन्स मई-2025 और जून-2025 में जारी हुई हैं। इसी के साथ मंत्रालय द्वारा 21 मई, 2025 को यूजर मैनेजमेंट पोर्टल भी जारी किया गया है। निर्देशों में बताया गया है कि सड़क दुर्घटना प्रकरणों में जहाँ दोषी मोटरयान के पास वैध तृतीय पक्ष बीमा कव्हरेज था, उसका भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा साधारण बीमा कम्पनियों के सहयोग से बनाये गये फण्ड से स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) द्वारा अस्पताल के दावे को मंजूरी दिये जाने के 10 दिनों की समयावधि में जिला कलेक्टर्स के अनुमोदन से जिला स्तर पर ही केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित फण्ड से किया जायेगा। योजना में अस्पताल से दुर्घटना तारीख से अधिकतम 7 दिनों की अवधि में प्रति व्यक्ति के लिये एक लाख 50 हजार रूपये तक के उपचार की व्यवस्था है। दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति उसका परिवार दुर्घटना का विवरण हेल्पलाइन नम्बर 112 में खबर दे सकता है।
नियमित समीक्षा
परिवहन सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि योजना के क्रियान्वयन के लिये किसी अधीनस्थ अधिकारी को जिम्मेदारी देते हुए इसकी नियमित मॉनीटरिंग जिला स्तर पर की जाये। समस्त संभागायुक्तों को भी निर्देश दिये गये हैं कि महत्वपूर्ण योजना की आवश्यक गतिविधियों की नियमित मॉनीटरिंग की जाये। जिला कलेक्टर्स को योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भी परिवहन विभाग द्वारा भेजे गये हैं।
समा क्रं./190/913/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
प्रदेश में इंग्लिश भाषा के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा
वर्ल्ड पॉवर चैम्पियनशिप में 10 लाख से अधिक स्कूली छात्रों ने की भागीदारी
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इंग्लिश भाषा के शिक्षकों के प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसकी विशेष व्यवस्था की जा रही है। प्रशिक्षण के लिये भोपाल में एक राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान इंग्लिश लर्निंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट (ईएलटीआई) कार्यरत है। यह संस्थान राज्य के समस्त शासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षण संस्थानों में इंग्लिश भाषा संबंधी अकादमिक और प्रशिक्षण के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं सहयोग कर रहा है। ईएलटीआई संस्थान इंग्लिश भाषा अध्यापन क्षेत्र में सतत उन्नयन एवं स्तरीकरण के लिये हैदराबाद के इंग्लिश एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (ईएफएलयू) से सहयोग प्राप्त कर रहा है।
इंग्लिश भाषा शिक्षकों का प्रशिक्षण
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी सकूलों में इंग्लिश भाषा पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया है। प्रशिक्षण के लिये ईएलटीआई ने शिक्षण सत्र के लिये कैलेंडर तैयार किया है। संस्थान इंग्लिश भाषा के मूल्यांकन के लिये विभिन्न स्तरों के प्रश्न-पत्रों के निर्माण और अन्य विषय के प्रश्न-पत्रों के अनुवाद कार्य में भी सहयोग कर रहा है। इंग्लिश भाषा के शिक्षकों को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े डिप्लोमा कोर्स कराने के लिये उनकी चयन प्रक्रिया में भी सहयोग कर रहा है। प्रदेश के ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में कार्यरत शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान विशेष ध्यान दे रहा है। संस्थान समय-समय पर विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता के आकलन एवं मूल्यांकन के कार्यों को भी सतत रूप से कर रहा है।
इंग्लिश ओलम्पियाड
संस्थान ने पिछले वर्ष इंग्लिश विषय में कक्षा-2 से 8 के लिये संकुल, विकासखण्ड तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये ओलम्पियाड प्रश्न बैंक तथा प्रश्न-पत्रों का निर्माण किया था। पिछले वर्ष ओलम्पियाड में शामिल छात्रों की संख्या 10 लाख से अधिक रही। संस्थान ने माध्यमिक शालाओं में इंग्लिश विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिये आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के लिये मेन्युअल का भी निर्माण किया है। संस्थान ने राज्य द्वारा निर्मित कक्षा-1 से 8 तक की इंग्लिश की पाठ्य-पुस्तकों और एनसीईआरटी से जुड़ी कक्षा-9 से 12 तक की पाठ्य-पुस्तकों के निर्माण में समन्वय का कार्य भी किया है।
समा क्रं./191/914/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
भारत सरकार की सीड योजना आवेदन हेतु अंतिम तिथि 03 अगस्त तक
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की SEED योजना के तहत विमुक्त घुमन्तु समुदायों के विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के तहत फ्री कोचिंग के माध्यम से शैक्षणिक स्तर के उन्नयन से सशक्त बनाने की दिशा में एक पहल है। इस योजना का उद्देश्य विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के विद्यार्थियों को अच्छी गुणवता वाली कोचिंग प्रदान करना है, जिससे उन्हे उच्च शिक्षा एवं रोजगार हेतु प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल होने में सक्षम बनाया जाकर उच्च शिक्षा एवं रोजगार सुनिश्चित किया जा सके। भारत सरकार के विभाग द्वारा यह योजना Buddy 4Study संस्था के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 03 अगस्त, 2025 है। इस योजना का लाभ लेने हेतु लिंक के https://www.buddy4study.com/page/free-coaching-for-dnt-students-under-seed-scheme माध्यम से ऑनलाईन आवेदन एवं पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
समा क्रं./192/915/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
वर्षाकाल के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में सूचनाओं के आदान प्रादान एवं त्वरित कार्रवाई हेतू संयुक्त कार्यालय भवन (कलेक्ट्रेट) में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 07372-181 नियत है। यह कक्ष राउंड द क्लॉक क्रियाशील रहेगा। कक्ष में तीन पारियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
समा क्रं./193/916/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम योजना अंतर्गत
एक वर्ष की संविदा के आधार पर भृत्य के एक पद हेतु साक्षात्कार 26 एवं 27 जुलाई को
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम शाखा में एक वर्ष की संविदा के आधार पर स्टॉफ भर्ती हेतु कार्यालय द्वारा जनवरी, 2025 में ऑफिस असिस्टेंट/कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं भृत्य के पद पर नियुक्ति किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए। भृत्य पद पर 234 आवेदकों हेतु साक्षात्कार तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें जिला न्यायालय परिसर में 26 जुलाई, 2025 को प्रात: 8 बजे से 10:30 बजे तक 50 तक आवेदकों का साक्षात्कार अनुमोदित सूची अनुसार पंजीयन क्रमांक 01 से 50 तक लिया जाएगा। इसी प्रकार 27 जुलाई, 2025 को प्रात: 10 से दोपहर 02 बजे तक 100 आवेदकों का साक्षात्कार अनुमोदित सूची अनुसार पंजीयन क्रमांक 51 से 150 तक एवं दोपहर 03 बजे से 06 तक 84 आवेदकों का साक्षात्कार अनुमोदित सूची अनुसार पंजीयन क्रमांक 151 से 234 तक लिया जाएगा।
समा क्रं./194/917/07/2025 ........00.......
जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.
समाचार
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 29 जुलाई तक
राजगढ़ 23 जुलाई, 2025
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया सुस्तानी में वर्ष 2026-27 चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। प्रवेश के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी बेवसाईट www navodaya.gov in अथवा http://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन के लिए विद्यार्थी की जन्म तारीख 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए। वर्तमान सत्र में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत् होना चाहिए।