*थाना जीरापुर, पचोर एवं सारंगपुर जिला राजगढ़ पुलिस*

*दिनांकः- 27 जुलाई 2025*

 

*

 

*घटना का विवरण*

(1) दिनांक 21-07-2025 को थाना जीरापुर जिला राजगढ़ क्षेत्रान्ंतर्गत  फरियादी रामउग्रह पाण्डेय से एटीएम कार्ड बदलकर ₹85,000 की धोखाधड़ी करने की गंभीर वारदात प्रकाश में आई फरियादी की सूचना पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 305, 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

(2) दिनांक 10.07.2025 को थाना पचोर क्षेत्रान्तर्गत फरियादी सुखबीर सिंह भदौरिया के खाते से एटीएम बदलकर ₹40,000 की नकद राशि निकालकर ठगी की सूचना पर थाना पचोर में अप.क्र. 233/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। 

3) दिनांक 28.06.2025 को थाना पचोर क्षेत्रान्तर्गत फरियादी रामगोपाल यादव द्वारा थाना पचोर में रिपोर्ट किया कि एटीएम सहायता के बहाने उसका कार्ड बदलकर उसके खाते से ₹35,000 की नगद राशि निकाली गई। सूचना पर थाना पचोर में अपराध क्रमांक 221/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

4) दिनांक 28.06.2025 को थाना सारंगपुर क्षेत्रान्तर्गत फरियादी आयुष कुमार पिता अशोक कुमार साहू, निवासी पुराना बस स्टैंड शिवगंज से ₹16,000 की ठगी की सूचना पर थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। 

 

*पुलिस की तत्परता एवं कार्रवाई*

 

राजगढ़ जिले के थाना जीरापुर थाना पचोर एवं थाना सारंगपुर क्षेत्र में एटीएम धोखाधड़ी की लगातार हो रही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोहों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है। गिरोह के सदस्य हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के शातिर अपराधी हैं जो लग्जरी वाहनों से भ्रमण कर भोलेभाले नागरिकों को एटीएम पर सहायता के नाम पर बातों में उलझाकर कार्ड बदलकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे थे।

टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग घटना में प्रयुक्त वाहनों की पहचान तथा डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर करीब 2500 कि.मी. दूरी तय कर विभिन्न राज्यो से विधिसम्मत कार्यवाही के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

 

 

 *आरोपियो के नामः-*

 

*(1) थाना जीरापुर घटना दिनांक 21 जुलाई 2025 से संबंधित*

 

1) अकरम उर्फ पप्पू पिता मोहम्मद अली (26 वर्ष)

2) अमर खान पिता निसार अहमद खान (23 वर्ष) 

3) वसीम अकरम पिता जाकीर (30 वर्ष)

4) शाहरुख पिता हारुन मुसलमान (25 वर्ष)

(सर्व निवासीगण  ग्राम रनियाला खुर्द एवं सापंकी थाना उतावड़/हतिन जिला पलवल हरियाणा)

5) . जाकिर हुसैन (ग्राम रनियाला थाना सिकरी जिला डीग)

6) वीरेंद्र सिंह गुर्जर (ग्राम कामा जिला डीग राजस्थान)

 

*(2) थाना पचोर घटना दिनांक 28 जून 2025 से संबंधितः*

 

1) शराफत खान पिता शहाबुद्धीन (ग्राम मिठठू परा थाना सिकरी जिला डीग राजस्थान)

 2) नासिर पिता दीन मोहम्मद खां

 

*(3) थाना पचोर घटना दिनांक 10 जुलाई 2025 से संबंधितः*

 

1) साउद पिता युसूफ रंगरेज जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश 

2) आजाद पिता ताजुद्दीन जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश

3) आमिर पिता फैजुदफदीन जिला गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश

 

*(4) थाना सांरगपुर घटना दिनांक 28.06.2025 से संबंधित*

 

 1) शराफत खान पिता शहाबुद्धीन (ग्राम मिठठू परा थाना सिकरी जिला डीग राजस्थान)

 2).नासिर पिता दीन मोहम्मद खां

 

 *बरामदगी विवरण*

 

(1) थाना जीरापुर घटना दिनांक 21 जुलाई 2025 से संबंधित

1 एक हुंडई i10 कार  (DL3CCM 5677)   कीमती 5,00,000/- रू.

एक पीओएस (स्वाइप) मशीन कीमती 15,000/-रू

2 11 एटीएम कार्ड

3 तीन मोबाइल फोन कीमती 20,000/-रू.

4 नगद राशि ₹85,000/- नगद राशि शत् प्रतिशत बरामद

 

*(2) थाना पचोर घटना दिनांक 28 जून 2025 से संबंधितः*

1 एक अर्टिगा कार (HR55 AW6292) (अनुमानित मूल्य 8,00,000/-)

2 ₹35,000/- नगद राशि शत् प्रतिशत बरामद

 

*(3) थाना पचोर घटना दिनांक 10 जुलाई 2025 से संबंधितः*

1 एक i10 कार (DL10CD8740) (अनुमानित मूल्य 5,00,000/-)

2 ₹40,000/- नगद राशि शत् प्रतिशत बरामद

 

*(4) थाना सांरगपुर घटना दिनांक 28.06.25 से संबंधित*

 1 एक अर्टिगा कार थाना पचोर घटना में प्रयुक्त

 2- ₹16,000/- नगद राशि शत् प्रतिशत बरामद

 

अनुमानित कुल कीमती राशि 20,01,000/-रू

  

*सराहनीय कार्य*

उक्त प्रकरणों की सफल विवेचना एवं त्वरित कार्यवाही में निम्न पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहाः

 

*थाना जीरापुर टीम*

निरीक्षक रवि ठाकुर थाना जीरापुर,

  उपनिरीक्षक विवेक शर्मा  थाना जीरापुर,प्रधान आरक्षक अनिल नायक थाना जीरापुर,आरक्षक रवि थाना जीरापुर,आरक्षक मनीष थाना जीरापुर,आरक्षक कमल मीणा थाना खिलचीपुर,आर. अशोक राहोरिया सायबर सेल राजगढ 

 

*थाना पचोर थाना सारंगपुर टीम*

उप निरीक्षक श्री आदित्य सोनी,

उप निरीक्षक गोटीराम परस्ते थाना सांरगपुर,उपनिरीक्षक राहुल सेंधव थाना पचोर, उपनिरीक्षक अरूंधती राजावत थान पचोर,एएसआई रामदास सोलंकी  थाना पचोर,

प्रधान आरक्षक 336 चेतन सिंह चौहान  थाना पचोर,प्रधान आरक्षक 268 मोइनुद्दीन अंसारी  थाना सारंगपुर,प्रधान आरक्षक 267 नवीन राजपूत थाना सारंगपुर,प्रधान आरक्षक 30 अक्षय रघुवंशी थाना पचोर,आरक्षक 932 विशाल वर्मा थाना सारंगपुर,आरक्षक 764 सत्येंद्र जाट थाना पचोर,आरक्षक 834 जगदीश मीणा थाना पचोर,प्रधान आरक्षक 252 शशांक यादव सायबर सेल राजगढ़,आरक्षक सुमित दोहरे सायबर सेल राजगढ़,आरक्षक हितेश यादव सायबर सेल राजगढ़

 

*जन-अपील*

✅ एटीएम पर किसी अजनबी से सहायता न लें।

✅ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना स्थानीय थाना या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।

✅ जागरूक रहें ठगी से बचें।

 

राजगढ़ पुलिस आपके विश्वास की रक्षा में सदैव तत्पर सतर्कता ही सुरक्षा है।