*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ,शिव वरदान भवन राजगढ़ में "स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण" वार्षिक थीम के आधार पर "डिवाइन एंजेल समर कैंप" का आयोजन किया गया। समर कैंप का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र रघुवंशी ,राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मधु , आई.टी.आई ट्रेनिंग ऑफिसर कपिल गुप्ता एवं ब्रह्माकुमारी बहनों ने दीप प्रज्वलन कर किया । 
      इस अवसर पर बच्चों को ब्रह्माकुमारी संगीता ने " सकारात्मक सोच" के बारे में बताया। उन्होंने बच्चो को सकारात्मक संकल्प दिए,जिसका उन्हें रोज सुबह अभ्यास करना है। मैं महान आत्मा हूं,मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, मैं सफलतामूर्त्त आत्मा हूं। कहानियों के माध्यम से बच्चों को अच्छी सोच की गहराइयों के बारे में बताया। साथ ही मोटिवेशनल वीडियो के द्वारा अनमोल प्रेरणाये दी गई। व फिजिकल फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गेम्स खिलाकर व एक्सरसाइज के माध्यम से उमंग उल्लास में लाया गया। व प्रश्न उत्तर एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को छोटी-छोटी शिक्षाएं दी गई।    
        ब्रह्माकुमारी बहनों ने अतिथियों का तिलक व बैज लगाकर सम्मान किया। साथ ही अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई । नित्य ही प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है ताकि बच्चो का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।