राजगढ 19 दिसम्‍बर,  2024
ग्राम सोनखेड़ा कला निवासी श्रीमती सुगन बाई सेन बताती हैं कि उनके परिवार की आर्थिकि स्थिति ठीक नहीं थी। उनके पति मजदूरी करने जाते थे। सुगन बाई जयमातादी समूह से 2018 में जुडी। समूह से जुडने के बाद उनके बच्‍चे की पढ़ाई में मदद मिली। समूह के माध्‍यम से बैंक ऋण लेकर, हेयर सैलून की दुकार खोली। हेयर सैलून की दुकान में उनका बेटा कार्य कर रहा है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। उनके परिवार में खुशहाली का माहौल है। श्रीम‍ती सुगन बाई सेन स्‍वरोजगार स्‍थापित होने के लिए मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्‍यक्‍त करती है।