राजगढ 16 मई, 2024
          कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित की पहल पर जिले के सभी शिक्षकों एवं प्राचार्यों को एक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें जिले की परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षा के प्रति बच्चों में रूची उत्पन्न करने एवं आवश्‍यक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अध्ययपन के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास हो सके ऐसा प्रयास किया जाएगा। जिले की प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों की शालाओं में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित  करने एवं उनके शैक्षणिक स्तर में बढ़ोत्तरी करने में यह दक्षता प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाएगा। जिले के सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य को अलग-अलग समय में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर से आयोजित किया जाएगा। 
        कलेक्टर एवं मिशन संचालक श्री हर्ष दीक्षित एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी द्वारा इस कार्य में रूची लेकर सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, एडीपीसी, आरएमएसए, एपीसी, बीईओ, बीआरसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्देशित किया गया है कि विकासखंड स्तर पर उपलब्ध पूर्व प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर की एक बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण दिए जाने की पूर्व तैयारी हेतु प्रशिक्षण माड्यूल तैयार कर लिया जाए। इस माड्यूल के तैयार होने के बाद 15 मई को जिला पंचायत के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा कर निर्धारण किया गया कि 10 प्रकार के विषय वस्तु पर शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इन विषयों को विकासखंड के प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर एवं पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा पूरा किया जाएगा। 
इन 10 विषयों पर होगा प्रशिक्षण
       जिले के शिक्षकों एवं प्राचार्यों के दक्षता प्रशिक्षण में इन 10 विषयों को शामिल किया गया है। इनमें सबसे पहले प्राचार्य एवं प्रधान अध्यापकों का उन्मुखीकरण, मॉड्यूल टीएलएम निर्माण, अल्पविराम माड्यूल, शिक्षक स्व-प्रेरणा एवं विकास मॉड्यूल, शिक्षक एवं छात्र सक्रिय भागीदारी मॉड्यूल, आईसीटी उपकरण मॉड्यूल, स्कूल आधारित गतिविधियां, प्रभावी नोट्स तैयार करना, भाषा लेब एवं विभागीय जानकारी मॉड्यूल और अंत में सभी शिक्षकों एवं प्राचार्यों को प्रशिक्षण शेड्यूल निर्धारित कर दिया जाएगा।