राजगढ 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व राजगढ श्री गुलाब सिंह बद्येल के निर्देशन में सहयोगी अमले द्वारा बुधवार को न्यू मनोहर होटल से एवं ओम शांति दूध डेयरी खिलचीपुर नाके पर खाद्य सामग्री की जांच की गई। इस दौरान न्‍यू मनोहर होटल से आलू बडे एवं ओम शांति दूध डेयरी से पनीर के सैंपल लिए गए। 
एसडीएम के नेतृत्‍व में एक ओव्‍हर लोड रेत डम्‍पर को भी पकड कर थाना कोतवाली में खडा करवाया गया।