*
 इसी तारतम्य में दिनांक 14.11.25 को फरियादी अमरचंद कुशवाह निवासी ब्यावरा ने रिपोर्ट किया कि फरियादी अपने परिचित महात्मा रत्नागिरी यादव के साथ दिनांक 13.11.24 को उज्जैन गये थे जो इंटरसिटी ट्रेन से रात में 1:45 बजे वापस आये थे जो ब्यावरा स्टेशन पर बाहर आकर घर जाने के लिए साधन देख रहे थे तभी एक आर्टिंगा गाडी जिसका नंबर mp 04 ed 7598 में दो लोग बैठे हुए थे जिन्होंने हमसे बोला की कहाँ जाना है हमने इंदौर नाका जाने का बोला और हम लोग गाडी मै बैठ गये हम दोनो 20-20 रूपए किराया देने की बात पर बैठे थे तभी ड्राइवर कार को सर्विस रोड पर ले जाने लगा हमारे पूछने पर बोला की चुपचाप बैठे रहो और हमे अस्पताल रोड अजनार नदी के पास उतार दिया और हमसे पैसे मांगने लगे हमारे मना करने पर हमारे साथ मारपीट करने लगे और अमरचंद कुशवाह के हाथ को जोर से मरोड़ दिया जो फ्रेक्चर हो गया है एवं महात्मा रत्नागिरी जी के साथ भी काफी मारपीट की और दोनो पास रखे  1500 रुपए, आधार कार्ड छुड़ा कर भाग गये है । कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 251/24 धारा 309 (6) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मै लिया गया ।
         मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा देहात श्री गोविंद मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा बारिकी से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फरियादी द्वारा बताये हुलिये के अज्ञात आरोपीगणो की पतारसी कर आरोपी परमीत उर्फ़ मन्नू बना पिता राजेंद्र सिंह सोनगिरा उम्र 28 साल निवासी मुल्तानपुरा  ब्यावरा , व अन्य आरोपी गुरु बंजारा पिता विक्रम सिंह वंजारा उम्र 24 साल निवासी मुल्तानपुरा ब्यावरा को गिरफ्तार कर नगदी 1500 रुपए, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन mp 04 ed 7598 को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है आरोपी गणों को न्यायालय पेश किया गया जो न्यायिक हिरासत में है

 उपरोक्त सराहनीय कार्य में
थाना प्रभारी ब्यावरा गोविन्द मीणा , सउनि रामदीन कीर ,प्र. आर. उधम सिंह , प्र.आर.168 संतोष, प्र.आर.486 अरविन्द शर्मा , सैनिक 311 ललता प्रशाद , सैनिक 205 नेपाल सिंह का योगदान रहा।