उधमपुर एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने मारे तीन आतंकवादी, चार घंटे तक चला ऑपरेशन
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना ने बताया कि आर्मी के फस्र्ट पैरा के जवानों को बुधवार सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर 12.50 बजे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। करीब चार घंटे चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।