डिंडौरी में विहिप ने मिशनरी स्कूल पर प्रतिबंध लगाने और उसका भवन गिराने की मांग की
डिंडौरी । डिंडौरी जिले के समनापुर थाना अंतर्गत मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल और छात्रावास में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद भी विरोध में खुलकर सामने आ गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चेतन चौहान की अगुवाई में सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संबंधित संस्थान पर प्रतिबंध लगाने के साथ स्कूल और छात्रावास भवन गिराने की मांग की गई है। इस बीच धारा 164 के तहत मामला दर्ज कराने छात्राएं न्यायालय रवाना हो गईं। हिन्दू परिषद की शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया कि आदिवासी बहुल जिले में तथाकथित संस्थाएं शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा की आड़ में मतांतरण करने के साथ शारीरिक, आर्थिक शोषण जैसी गतिविधियां संचालित करती है। आरोप लगाया गया कि इस तरह की घटनाएं लगातार उजागर हो रही है। बाल संरक्षण आयोग की टीम द्वारा निरीक्षण में उक्त संस्थान की छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण व प्रताड़ना का मामला उजागर हुआ है। इस घटना की परिषद द्वारा निंदा करते हुए इस मामले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया कि तथाकथित संस्था का स्वास्थ एवं शिक्षण संस्थान संचालित जिले में हो रही है जो कि संदेह के घेरे में आ गई है। जिले में संचालित संस्था की जांच किया जाकर संस्था को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद के अधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।