भोपाल शहर में आज इन रास्तों पर ट्रैफिक में बदलाव रहेगा
भोपाल। दिनांक-29 अक्टूबर 2023 को केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल से प्रस्थान के दौरान यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगी:-
(।) होटल ताज से पुराना विमान तल तक आवागमन के दौरान:-
1. यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था -(समय प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक)
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा । ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जे0पी0 नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी ।
2. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन -(समय प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक)
होटल ताज से भदभदा चैराहा, भारत माता चैराहा, स्मार्ट रोड, से पाॅलिटेक्निक चैराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग-
भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
(ठ) राजा भोज प्रतिमा के पास पुल पर कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था प्रातः09ः00 बजे से आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगीः-
1. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक, अनुमति प्राप्त वाहन,समान्य दो पहिया,चार पहिया एवं लोकपरिवहन वाहन रेतघाट से व्हीआईपी रोड होकर लालाघाटी तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग (एयरपोर्ट) -
पालिटेक्निक चौराहा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुये भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
रेतघाट से मोती मस्जिद, रायल मार्केट, जीऐडी ब्रिज, कलेक्ट्रट तिराहा होकर लालघाटी की ओर आवागमन कर सकेगें।
आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।