विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राउण्ड लेवल पर हितग्राहियों को फायदा मिले

 

मैदानी अमले की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं

 

मृत व्यक्ति के खाते में नहीं जाए वृद्धावस्था पेंशन की राशि

 

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर का सख्त रूख

 

सिंचाई पाईप लाईन तोड़ने वालों पर होगी नामजद एफआईआर

राजगढ 03 जनवरी, 2024

कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कहा कि संबल योजना में पात्र किसी परिवार के व्यक्ति की मृत्यु होने के स्थिति में उसके परिजनों को तत्काल अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह सहायता की राशि उपलब्ध कराई जाए। संबंधित अधिकारी इस बात का ध्यान रखें की पीड़ित परिवार के परिजन इस राशि के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाएं। उन्होंने कहा कि अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि के लिए जो शिकायतें सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित है, उनका परीक्षण किया जाए एवं पात्र पाए जाने पर तत्काल सहायता राशि मंजूर की जाए। बुधवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में पात्र हितग्राहियों को यथासमय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मैदानी अमले के प्रति कलेक्टर का सख्त रूख रहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सभी स्थानों पर प्रभावी आयोजन हो। इस यात्रा से जुड़ा मैदानी अमला यह सुनिश्चित करे की योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले। कलेक्टर ने कहा कि यात्रा के आयोजन में मैदानी अमले की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। यात्रा के दौरान अधिक से अधिक हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर भी कलेक्टर ने जोर दिया।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ रहे हितग्राहियों का डोर-टू-डोर सत्यापन किया जाए। इस बात पर निगरानी रखी जाए की किसी मृत व्यक्ति के खाते में पेंशन की राशि अंतरित न हो। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजना के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों का पंजीयन करवाया जाए। कलेक्टर ने आरसीएमएस में दर्ज राजस्व प्रकरणों के तत्परता से निराकरण की भी राजस्व अधिकारियों से अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बटवारें के प्रकरणों का भी शीघ्रता से निराकरण किया जाए। पीएम किसान योजना अंतर्गत जिनके केवायसी नहीं हुए है उनके केवायसी दर्ज करवाए जाएं। साइबर तहसील के माध्यम से जो प्रकरण प्राप्त हो रहे है, उनका भी निराकरण समय-सीमा में किया जाए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की स्थिति को बैठक में गंभीरता से लिया और कहा कि अधिकारी लंबित शिकायतों में संतुष्टि पूर्ण निराकरण दर्ज कराएं। संबल योजना में अंत्येष्टि सहायता अथवा अनुग्रह राशि की सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध अनुशांसनात्मक कार्यवाही की जाए। 

बैठक में आकाशीय बिजली, पानी में डूबने, सर्प दंश से मौत जैसे मामलों में आरबीसी 6 (4) के तहत दी जाने वाली राहत राशि के प्रकरणों में भी अधिकारियों को पूरी तत्परता से कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि बेसहारा व्यक्तियों की मृत्यु के मामलों में रेडक्रास से आवश्‍यक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे मामलों में भी अधिकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशील रहें एवं तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।

कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान राशन उपलब्ध कराने के लिए जोडे गए परिवारों के नामों की भी संबंधित अधिकारियों के रिपोर्ट तलब की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रसूति सहायता योजना, मातृ वंदना योजना एवं अन्य योजनाओं में लंबित प्रकरणों का भी शीघ्रता से निराकरण करने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में भू-अर्जन के लंबित मामलों को भी निराकरण के लिए शीघ्र प्रस्तुत करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  

सिंचाई पाईप लाईन तोडने वालों पर नामजद एफआईआर हो

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सिंचाई पाईप लाईन तोडने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सिंचाई के लिए पाईप तोड कर खेतों में पाईप ले जाने वालों के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाए। 

नलजल योजनाओं के जल स्त्रोतों के आसपास भू-जल रिचार्ज संरचनाएं बनाई जाएंगी

कलेक्टर ने कहा कि आगामी ग्रीष्म मौसम के दौरान पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नल जल योजना जल स्‍त्रोतों के आसपास अभियान चला कर भू-जल रिचार्ज संरचानाएं तैयार की जाएं, ताकि जल स्त्रोतों में पर्याप्त पानी उपलब्ध रहे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।