संघ के प्रांतीय एवं विभाग कार्यवाह से श्री पंवार ने की सोजन्य भेंट।

संडावता। राजेश दुबे मध्यप्रदेश सरकार मे नवनियुक्त राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मत्स्य पालन एवं मछुआरा कल्याण विभाग के श्री नारायण सिंह पंवार ने नगर मे आकर आर एस एस से सम्बन्ध ग्राम भारती एवं गो पालन के प्रांतीय पदाधिकारी उदय सिंह चौहान आर एस एस के विभाग कार्यवाह लक्ष्मीनारायण चौहान जिला कार्यवाह मनीष वेषणव बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश टेलर से सोजन्य भेंट कर जिले मे बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत एवं प्रदेश सरकार मे जिले से दो विधायक को मंत्री का दायित्व मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए आगे भी जिले का चहूँमुखी विकास करने के लिये हमेशा मार्गदर्शन करते रहने की अपेक्षा रखी। श्री पंवार ने कहा की जिले मे बीजेपी एकजुट होकर चुनाव लड़ते हुए हजारो कार्यकर्ताओ के अथक प्रयास के चलते ही हमे यह सफलता मिल पायी है, जनता जनार्दन ने केंद्र सरकार की योजनाओ एवं प्रधानमंत्री जी मोदी की गारन्टी पर भी गारन्टी देने की बात पर एवं प्रदेश सरकार की हरवर्ग के लिये चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओ पर आम मतदाता ने विश्वास व्यक्त किया है। सरकार बनने के बाद हमारा दायित्व फिर से दरिद्र नारायण की सेवा करते हुए अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति को शाशन की योजनाओ का लाभ दिलवाने के लिये और बड़ जाता है। केंद्र सरकार की भारत संकल्प विकसित यात्रा के माध्यम से सरकार प्रशाशन के माध्यम से गाँव गाँव पंहुचकर छूटे हुए व्यक्तियों को भी लाभांवित करने के लिये कृत संकल्पित है अतः बीजेपी के कार्यकर्ता आगे आकर पात्र परिवारों को इस यात्रा के माध्यम से लाभ दिलवाये। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा संस्कृत गाँव झिरी के सरपंच रामनारायण चौहान सामाजिक कार्यकर्ता अमित पालीवाल मोहन पंवार गायत्री परिवार से देवीलाल चौहान एवर कैलाश कारपेंटर यशवंत मोरे बृजराज जी झिरी महेंद्र सिंह लाला यशवंत मोरे अशोक शर्मा राजेश बैरागी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संघ एवं बीजेपी के पदाधिकारीयो से सोजन्य भेंट करते श्री पंवार।