महर्षि पब्लिक हायर* *सेकेंडरी स्कूल के छात्रों का कबड्डी प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन* *दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर*

*
जीरापुर(सं.):- महर्षि पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ने राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया।
छात्र हरिओम राठौर एवं कुलदीप राठौर ने राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मथुरा(उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुई जिसमें छात्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जहां पर छात्र का चयन नेपाल के लिए हुआ।
दोनों छात्रों के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता नेपाल के लिए चयन हुआ है।
विद्यालय परिवार संस्था अध्यक्ष दिनेश जमींदार ,संस्था प्राचार्य दिनेश गुर्जर, संचालक शिवचरण दांगी , विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर वरदानिया, दिलीप राठौड़, सोमेश तिवारी, अजय पंचोली, राधेश्याम तोमर ,राजेश मालवीय ,रामेश्वर हरदेनिया, कृपाल सोलंकी ,अंकुश भावसार ,देवीलाल गुर्जर सहित शिक्षक शिक्षिकायें ईष्ट मित्रों ने परिवार जनों ने बधाई दी।