खंडवा में फरारी काट रहा फैक्ट्री सुपरवाइजर गिरफ्तार, मालिक सोमेश अग्रवाल की रिमांड मंजूर
खंडवा । मध्यप्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद से इसके मालिकों और फैक्ट्री से जुड़े लोगों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी के चलते शनिवार को पुलिस ने फैक्ट्री से जुड़े दो और आरोपियों जिनमें सुपरवाइजर आशीष राधा कृष्ण तमखाने और अमन राधा कृष्ण तमखाने हैं, उन्हें भी मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसके पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी और फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल और उसके भाई सोमेश अग्रवाल सहित उनके ड्राइवर रफीक खान को गिरफ्तार किया था। हरदा पुलिस ने शनिवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद खंडवा जिले से फैक्ट्री से जुड़े दो सुपरवाइजरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आशीष तमखाने और अमन तमखाने दोनों सगे भाई हैं और दोनों ही फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करते थे। जो कि विस्फोट होने के बाद से ही लगातार फरार थे और खंडवा में छिपकर रह रहे थे। जिन्हें हरदा पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा। इस तरह अब तक इस मामले में पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से फैक्ट्री मालिक सहित कुल तीन लोगों को इसके पहले पुलिस ने राजगढ़ जिले से गिरफ्तार किया था।
सोमेश अग्रवाल को भेजा पुलिस रिमांड पर
वहीं, इसके पूर्व में पकड़े गए पुलिस से बचकर फरार हो रहे मुख्य आरोपी के पार्टनर और फैक्ट्री मालिक सोमेश अग्रवाल को शनिवार को हरदा के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। जहां पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था, जिसके बाद हरदा कोर्ट के न्यायाधीश केके वर्मा की कोर्ट ने उसे 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।