आज पारायण चोक राजगढ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्णिम भारत के निर्माण में महिलाओं का योगदान

जिसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, जिला खेल अधिकारी शर्मिला डाबर , ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रुकमणी शर्मा , राजगढ़ सीडीपीओ रश्मि चौहान,
, उपभोक्ता फोरम की सदस्य सीमा सक्सेना, परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य रश्मि तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। ब्रह्माकुमारी सुमित्रा दीदी ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहां की भगवान ने देवताओं को अमृतपान कराने की जिम्मेवारी मां लक्ष्मी को दी ,एक महिला को दी अर्थात परिवार को खुशियों से भरने की परिवार की नीव मजबूत बनाने की जिम्मेवारी भगवान ने हम नारियों को दी। बच्चों को अच्छे संस्कार देने वाली भी प्रथम गुरु माता ही है पुरुष को सदाचार की प्रतिज्ञा दिलाने वाली नारी ही है।भोजन बनाते समय सकारात्मक विचार करें उसका प्रभाव स्वयं पर व परिवार पर भी सकारात्मक पड़ेगा । अर्थ ही है न+अरी अर्थात जिनका कोई शत्रु न हो वह मां, बहन,पत्नी आदि रूपो से सहनशीलता, प्रेम, करुणा ,दया बरसाती रही। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है नारियों का सैलाब जिस ओर उमड़ता है वैसा ही समाज बनता है।ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी मधु दीदी ने कहां की हम सब चाहते हैं कि हमारे बच्चे हमारी बात माने लेकिन हमें यह ध्यान रखना है कि क्या मेरा मन रूपी बच्चा मेरे कंट्रोल में है ,अगर मेरा मन मेरी बात मानेगा में सही कर्म करूंगी तो बच्चे स्वता ही सुधर जाएंगे ,क्योंकि महिला परिवार की धूरी है उनकी मनोस्थिति घर परिवार के वातावरण को अधिक प्रभावित करती है। परिस्थितियाँ हावी होने का कारण स्वयं के आन्तरिक शक्ति का कम होना है आन्तरिक शक्ति में वृद्धि करने का सबसे अच्छा माध्यम राजयोग है जिसके द्वारा हम अपनी आन्तरिक शक्तियों में वृद्धि कर परिस्थिति पर विजय प्राप्त कर सकते हैं
। संस्था से जुड़े कुमार कुमारियों की टीम द्वारा मोबाइल व मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर आदि के फायदे के साथ नुकसान पर आधारित डिजिटल रावण नामक हास्यप्रद एवं शिक्षाप्रद नाटिका प्रस्तुत की तो वही कुमारी खुशी व वर्षा ने नारी शक्ति की महिमा में नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दांगी समाज की जिला अध्यक्ष बरखा दांगी,अलका चौधरी नागरिक सहकारिता बैंक की उपाध्यक्ष, जया जयसवाल एवं नगर की सैकड़ो माताएं बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया। वही बिके सुरेखा बहन द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। ब्रह्माकुमारी दीदीयो द्वारा माता-बहनों का तिलक एवं दुपट्टे से स्वागत किया अन्त में प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।