राजगढ 01 अप्रैल, 2024
दुनिया में वर्षों से एक अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस के रूप में मनाने का प्रचलन है, वहीं मध्‍यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा अनूठी पहल को बढ़ावा देते हुए एक अप्रैल को ‘’कूल डे’’ के रूप में मनाने का संकल्प लिया। उक्त निर्देश के पालन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार कर्महे के मार्गदर्शन में 01 अप्रैल, 2024 को अप्रैल कूल डे के रूप में पंच-ज अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से जिला न्यायालय परिसर, राजगढ़ में भी समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा 01-01 फलदार, गुणकारी एवं पर्यावरण को संतुलित रखने वाले पौधे रोपित कर मनाया गया। 
इस अवसर पर जिला न्यायालय राजगढ़ में पदस्थ समस्त न्यायाधीशों सहित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ एवं न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा भी सहभागिता की गई।