राजगढ 01 अप्रैल, 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 85 वर्ष प्लस के एवं बैंच मार्क सर्टिफिकेट धारी दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए इन मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरकर अपनी सहमति देनी होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान सुविधा मिले इसके लिए मतदान दलों का गठन किया जाएगा एवं दल का प्रशिक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा। जो मतदाता घर से ही मतदान करेंगे उसकी जानकारी से राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को भी सूचना देकर अवगत कराया जाएगा।