लोकसभा निर्वाचन-2024 मतदान केंद्रों में तेज गर्मी (लू) से बचाव के लिए किए जाएंगे समुचित प्रबंध

राजगढ 01 अप्रैल, 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान जिले के सभी मतदान केंद्रों में तेज गर्मी (लू) से बचाव के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी की जाएगी।
मतदान केंद्रों में मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए छाया की व्यवस्था होगी। हर मतदान केंद्र में मेडिकल किट भी रखा जाएगा। इस मेडिकल किट में ग्रीष्मकाल में उपयोगी सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी मतदान दलों के पास ओआरएस पैकेट और तेज गर्मी से बचाव के लिए 'क्या करें, क्या नहीं करें' का पर्चा भी रखा जाएगा। साथ ही सेक्टर ऑफिसर की गाड़ी में सभी जरूरी दवाइयों के साथ—साथ समुचित संख्या में पैरा-मेडिकल स्टॉफ भी तैनात रहेंगे।
समा क्रं./006/006/04/2024 ........00......
मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल एक से 5 अप्रैल तक रहेगा बंद
राजगढ 01 अप्रैल, 2024
प्रदेश में कृषि वर्ष परिवर्तन के कारण कार्यालय आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा संचालित मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in की सेवाएँ एक अप्रैल, 2024 से 5 अप्रैल, 2024 तक स्थगित रहेंगी। यह जानकारी कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा दी गई है।