राजगढ़ 01 मई, 2024

      म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव कर्महे के मार्गदर्शन में मंगलवार एक मई को जिला न्यायालय परिसर, राजगढ़ में निर्माणाधीन नवीन भवन में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उददेश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य, जांच व उपचार परीक्षण जिला न्यायाधीश श्री योगीराज पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती किरण बाडिवा, सिविल सर्जन श्री नितिन पटेल व अन्य चिकित्सक श्री आर.एस. परिहार की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

        इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण हेतु शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया।