*
राजगढ जिले के ग्राम पंचायत मंडावर में इलेक्शन कमिशन अधिकारी प्रमोद सिंह शुक्ला ने किया मंडावर में मतदान केंद्र का भ्रमण,भ्रमण कार्यक्रम के अंर्तगत मंडावर में सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंशुमन राज ,जनपद सीईओ राजीव मिश्रा , एस डी ओ संजीव वर्मा,इंजिनियर रणवीर सिंह यादव,पंचायत इस्पेक्टर राजाराम वर्मा,
जिला स्विप आइकान जमना लाल बैरागी,सहायक इंजिनियर दिलीप कनाडे,सचिव हीरालाल दांगी, सहायक सचिव सत्यनारायण पाटीदार,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बी एल ओ ओर आशा कार्यकर्ता मौजूद थी,
इस दौरान मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा की आप मतदान अवश्य करें,बिना डर और चमक के शत प्रतिशत मतदान करें,इस बीच स्विप गतिविधियां के तहत जिला स्विप आई कान जमना लाल बैरागी द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं और अधिकारी के बीच परिचर्चा ,स्वरचित मतदाता गीतों और नारो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया,वही शेल्फी ली गई,वही 
अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया और बी एल ओ ओर पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया,