राजगढ 

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्‍यप्रदेश के संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्‍ला ने बुधवार को जिले के नरसिंहगढ एवं ब्‍यावरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाता जागरूकता अभियान एवं ‘’चलें बूथ की ओर’’ अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने मतदाताओं से भी चर्चा की एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। 

भ्रमण के दौरान श्री शुक्‍ला ने नरसिंहगढ विकासखण्‍ड क्षेत्र के ग्राम मण्‍डावर एवं गांधीग्राम पहुंचकर बूथ चले अभियान की गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही मतदाताओं को मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने यहां मतदाता जागरूकता गतिविधियों का भी अवलोकन किया। श्री शुक्‍ला ने इन मतदान केन्‍द्रों पर मतदाता पर्ची वितरण की भी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान श्री शुक्‍ला ने ब्‍यावरा में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण व्‍यवस्‍था का भी निरीक्षण किया एवं आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। उन्‍होंने यहां पोस्‍टल वेलेट के लिए बनाए गए पोस्‍टल वेलेट वोटिंग सेंटर का भी अवलोकन किया।